Posts

Showing posts from July, 2021

कुर्बानी और कुर्बानी का जानवर

Image
    जब कोई इनसान कुर्बानी की नियत से जानवर पालता है और उसके खाने पीने का खयाल रखता है तो उसे उस जानवर से लगाव और मुहबबत हो जाती है।एक दिन ऐसा आता है कि उसी जानवर को खुद अपने ही हाथों अल्लाह की राह में कुर्बान कर देता है। यही वह कुर्बानी है जो अल्लाह को पसंद है। कयों कि अल्लाह तआला ने बड़ी आरजुओं के बाद ईबराहीम  अलैहिससलाम को एक सालेह फरजनद अता फरमाया और उसी की कुर्बानी मांग ली ।दोनों बाप और बेटे अल्लाह के हुक्म की तामील में निकल पड़े । ईबराहीम अलैहिससलाम ने जैसे ही बेटे  को जमीन पर लेटा कर गले पर छुरी चलानी चाही फौरन अल्लाह के तरफ से आवाज आई कि ऐ इब्राहीम तुने खाब को सच कर दिखाया। यानी इब्राहीम अलैहिससलाम आजमाईश में कामयाब हो गये और इसमाईल अलैहिससलाम के बदले दुमबा जिबह हुआ।अल्लाह तआला ने इसी इब्राहीम अलैहिससलाम की सुननत को उनके बाद आने वाले लोगों में जारी फरमा दिया। कुर्बानी का मकसद । अल्लाह ताआला का कुरबत हासिल करना है। कुर्बानी का जानवर कैसा हो? कुर्बानी का जानवर सेहत मंद हो।सिंग टुटा न हो । ल॔गड़ा न हो । काना न हो । और इतना कमजोर न हो कि हड्डीयों में दम ही न ...

शैतानी वसवसे और इलाज

Image
۔ ईनसान और शैतान की दुशमनी शुरू से ही चली आ रही है। जब अल्लाह ताआला ने हजरत आदम अलैहिससलाम का पुतला बना कर फरिशतों से सजदा करने को कहा तो सारे फरिशतों ने सजदा किया लेकिन शैतान ईबलिस ने सजदा करने से इंकार कर दिया। उसी वकत से उसने ईनसान को बहकाने का इरादा कर लिया और अल्लाह ताआला से मुहलत मांगी । अल्लाह ताआला ने उसे कयामत तक के लिए मुहलत दे दी। और फरमा दिया कि जो मेरे नेक बंदे होंगे वह तेरे बहकावे में नही आऐंगे। और जो तेरे बहकावे में आऐंगे उनके लिए दरदनाक अजाब तैयार कर रखा है। अल्लाह तआला ने कुरआन मजीद में इरशाद फरमाया, (إِنَّ الشَّيْطَانَ لَكُمْ عَدُوٌّ فَاتَّخِذُوهُ عَدُوًّا إِنَّمَا يَدْعُو حِزْبَهُ لِيَكُونُوا مِنْ أَصْحَابِ السَّعِيرِ) (فاطر:۶) बेशक शैतान तुम्हारा दुश्मन है।तुम उसे अपना दुश्मन ही समझो। वह अपने गिरोह वालों को इस लिए बुलाता है कि वे जहन्नम वालों में से हो जाएँ। आज हमारे मुआशरे में इस शैतान ने इंसानों पर अपनी पकड़ ईतनी मजबूत बना लिया है कि इंसान अच्छे और बुरे, हलाल व हराम में फर्क नहीं कर पाता। भाई, भाई का दुश्मन, बाप बेटे का दुश्मन, पड़ोसी  पड़ोसी का दुश्मन बना हु...